तो आप जानना चाहते हैं कि Windows में ₹ कैसे टाइप करें ? यह जानने से पहले कि Windows में ₹ कैसे टाइप करें पता ही होगा कि यह ₹ आखिर है क्या! जी हॉं, सही पहचाना, यह भारतीय रूपये का प्रतीक चिन्ह है।
कितने ही लोग इसे अपने दैनिक उपयोग में लेना चाहते हैं, लेकिन उन्हें ठीक से पता नहीं है कि इसे कैसे टाइप करें लिहाजा वर्ष 2010 में यह चिन्ह भारत सरकार द्वारा जारी किये जाने के 12 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी इस चिन्ह का प्रयोग आम नहीं हो सका है।
इसी ब्लॉग पर 14 और 15 नवंबर 2010 को हमने क्रमश: इसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में मैक्रो के जरिये टाइप किये जाने का "जुगाड़" बताया था, क्योंकि तब तक इस प्रतीक चिन्ह का यूनिकोड में मानकीकरण नहीं हुआ था, इसलिए इसे टाइप करने के लिए उस समय हमें वही सबसे अच्छा विकल्प लगा।
पर अब स्थितियॉं बदल गई हैं। अब न केवल माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, बल्कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ में भी भारत के गौरव स्वरूप इस प्रतीक चिन्ह को टाइप किये जाने की सुविधा को integrate कर लिया है। लिहाजा इस लेख में हम आपको जानेंगे कि Windows में ₹ कैसे टाइप करें।
यहॉं ध्यान देने की बात यह है कि आप विंडोज का कौनसा संस्करण प्रयोग कर रहे हैं ? अगर आपके विंडोज 7 / विंडोज 8, विंडोज 8.1, विंडाज 10, विंडोज 11, विंडोज सर्वर आर 2 या कोई भी उससे बाद का संस्करण इसतेमाल कर रहे हैं, तो आपके कम्प्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा उपलब्ध कराये गए अपडेट सं. KB3173424, KB2919355, KB2919442 इंस्टाल हैं (जिसकी पर्याप्त संभावना है) , तो आप बिना किसी परेशानी के, ₹ चिन्ह बना सकेंगे। अगर आपके कम्प्प्यूटर में ये अपडेट इन्स्टाल नहीं हैं, तो भी परेशानी की कोई बात नहीं है, आप ये अपडेट माइक्रोसॉफ्ट के अपडेट कैटालॉग से डाउनलोड कर सकते हैं।
आइये जानते हैं कि भारतीय रूपये के प्रतीक चिन्ह को विंडोज में कैसे टाइप करें
अपने की-बोर्ड से Alt व Ctrl बटन एकसाथ दबाइये और सबसे ऊपर की पंक्ति का प्रयोग करते हुए 4 का बटन भी दबा दें। बस इतना सरल है भारतीय रूपये का प्रतीक चिन्ह टाइप करना। ध्यान दें आपको "4" का बटन दबाना है "F4" का नहीं।
हो सकता है कि आप विंडोज का कोई पुराना संस्करण प्रयोग कर रहे हों, जैसे कि विंडोज XP या विंडोज विस्टा आदि, ऐसी स्थिति में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में यह चिन्ह बनाने के लिए पहले 20b9 लिखें और फिर Alt के साथ X का बटन दबा दें।