क्या आपको पता है कि आप हॉटमेल डॉट कॉम पर जाये बगैर भी, ई-मेल चेक कर सकते हैं, ई-मेल भेज सकते हैं, और प्राप्त कर सकते हैं ?
आपको बताना चाहता हूँ कि आप केवल राइट क्लिक करके भी कोई ई-मेल भेज सकते हैं। यह व्यवस्था आपके विंडोज के भीतर ही उपलब्ध है।
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का जो सॉफ्टवेयर है, उस पैकेज में कई सॉफ्टवेयर होते हैं, जिनमें वर्ड, ऐक्सेल के अलावा "आउटलुक" नाम का सॉफ्टवेयर भी है, इस तरह के सॉफ्टवेयर्स को Mail Client softwares कहते हैं।
केवल एक बार अपने कम्प्यूटर में मेल क्लाइंट सॉफ्टवेयर सेट-अप कर के आप ई-मेल, फोन-बुक, कैलेण्डर जैसी सुविधाएं एक्सेस कर सकते हैं। मैं खुद भी ये सुविधाएंं इस्तेमाल करता हूँ।
आपको करना ये है-
१- विंडोज में Control Panel पर जाना है
२- Mail (Microsoft Outlook) पर जाना है।
३- उसमें Add पर Click करना है।
४- अगर Profile Name पूछा जाए, तो कुछ भी लिख दीजिए और OK कर दीजिए
५- उसके बाद EMail Account पर Click करना है और Your Name के सामने अपना नाम लिखना है।
६- EMail Address में अपनी पूरी ई-मेल आइडी लिखना है
७- Password और Retype Password में ई-मेल का पासवर्ड लिखना है, जो आपको पहले से पता होगा और Next पर Click कर दें
८- उसके बाद Finish पर Click कर दें।
बस इतना ही करना है।
अब जब भी आप कोई फाइल ई-मेल करना चाहें,
तो उस फाइल पर Right Click करके, Send to पर Click करें, फिर Mail Reciepent पर Click करें, जिसे भेजनी हो, उसका ई-मेल आइडी लिख दें, एक-दो बार के बाद फिर यह ई-मेल आइडी नहीं लिखनी पडेगी।
जो भी ई-मेल में लिखना चाहते हों, लिख दें, और Send पर Click कर दें।