15 जून 2015

विंडोज 7 में हिन्दी रेमिंगटन की-बोर्ड कैसे जोडें

अभी अपने नये PC में जब विंडोज 7 से आमना-सामना हुआ तो खुद को औकात पता लग गई। अब तक तो विंडोज XP पर हिन्दी टूलकिट साथ दे रही थी, पर अब क्या करूं ? Fedora (Linux) भी डालकर देख लिया पर मजा नहीं आया। अंतत: लौटकर कोशिश की तो पता लगा, कि ये बहुत आसान था, जिसकी तरफ ध्यान ही नहीं गया था।
डाउनलोड एक जिप फाइल के रूप में है, जिसे अनजिप (extract) कर लें और फिर extract  की हुई फाइलों में से setup (Setup.exe) चला दें। स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करते हुए इंस्टाल कर लें।
  • अब कीबोर्ड से “विंडोज-की” दबाएं, फिर यहां से ये कोड कॉपी करके (पूरा कोड एक साथ) search programs and files वाले बॉक्स में टाइप कर दें, जो कि स्टार्ट मेंन्यू में All Programs के नीचे है।
  • C:\Windows\System32\rundll32.exe shell32.dll,Control_RunDLL intl.cpl,,2
  • Change keyboards पर क्लिक करें।
  • Add पर क्लिक करें
  • Hindi (India) के सामने  [+] पर क्लिक करें, यह [-] हो जाएगा।
  • Keyboard के [+] पर क्लिक करें वह भी [-] हो जाएगा।
  • Hindi Indic Input 2 को चुनें जिससे कि इसके सामने सही का निशान आ जाए।
  • OK पर क्लिक करें।
  • फिर से OK पर क्लिक करें।
  • एक बार फिर से OK पर क्लिक करें।
  • अब आप पाएंगे कि टास्कबार में दाहिनी तरफ EN लिखा हुआ आ रहा है, जिस पर Right Click  करें
  • अब Additional Icons in taskbar पर क्लिक करके उसके आगे सही का निशान आ जाएगा।
  • अब कीबोर्ड से बांया (Left) शिफ्ट और बांया Alt बटन एकसाथ  दबाएं, ताकि EN की जगह HI आ जाए।
  • अब इसके दाहिनी (Right) तरफ कर्सर ले जाएंगे तो काले रंग का एक तिकोना सा निशान मिलेगा, जिस पर क्लिक करें।
  • Keyboard पर कर्सर ले जाएं और वहां से अपना मनपसंद कीबोर्ड लेआउट चुन लें।
  • फुस्स……. !  बस इतना ही करना था। हम्फ ….. !!!