भारतीय रूपये का प्रतीक चिन्ह को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कैसे टाइप करें यह तो मैं अपनी पिछली पोस्ट में बता ही चुका हूँ, अब बात करें कि इसे एक्सेल में कैसे लिखें ? तो भई बात यूं है कि एक्सेल में इस प्रतीक चिन्ह को टाइप करना तो बच्चों का खेल है (मेरा मतलब है कि और भी आसान है)।
सिर्फ एक बार करना है-
Start मेन्यु पर क्लिक करते हुए > Settings > Control Panel > Regional and Language Options पर जाना है ।
अब Customize पर क्लिक करें ।
अब Currency पर क्लिक कीजिए ।
Currency Symbol के सामने जो $ (या कुछ और) लिखा दिख रहा है, उसकी जगह पर कीबोर्ड से ~ लिख दीजिए । यह ~ बटन बांईं ओर (Left Side) में Esc बटन से नीचे है । जिसे Shift के साथ में दबाने पर यह चिन्ह बनेगा ।
अब OK पर क्लिक कर दीजिए ।
फिर से OK पर क्लिक कर दीजिए ।
यह हर बार करना है-
अब एक्सेल में काम करते हुए जहां भी भारतीय रूपये का प्रतीक चिन्ह टाइप करना हो उसी Cell या Cell Range को Select करके अपने माउस के दाहिने बटन को क्लिक (Right Click) करने के बाद Format Cell पर क्लिक करें ।
अब Currency पर क्लिक करने के बाद OK पर क्लिक कर दें । बस हो गया... Simple
सिर्फ एक बार करना है-
Start मेन्यु पर क्लिक करते हुए > Settings > Control Panel > Regional and Language Options पर जाना है ।
अब Customize पर क्लिक करें ।
अब Currency पर क्लिक कीजिए ।
Currency Symbol के सामने जो $ (या कुछ और) लिखा दिख रहा है, उसकी जगह पर कीबोर्ड से ~ लिख दीजिए । यह ~ बटन बांईं ओर (Left Side) में Esc बटन से नीचे है । जिसे Shift के साथ में दबाने पर यह चिन्ह बनेगा ।
अब OK पर क्लिक कर दीजिए ।
फिर से OK पर क्लिक कर दीजिए ।
यह हर बार करना है-
अब एक्सेल में काम करते हुए जहां भी भारतीय रूपये का प्रतीक चिन्ह टाइप करना हो उसी Cell या Cell Range को Select करके अपने माउस के दाहिने बटन को क्लिक (Right Click) करने के बाद Format Cell पर क्लिक करें ।
अब Currency पर क्लिक करने के बाद OK पर क्लिक कर दें । बस हो गया... Simple